सरस्वती नदी का उद्गम स्थल (Origin of Saraswati River)

दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा सरस्वती नदी कहां से निकलती है और कहां कहां बहती है।


आपने प्रयागराज का नाम तो सुना ही होगा प्रयागराज भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है। प्रयागराज में तीनों नदियों का संगम होता है।संगम स्थल को त्रिवेणी स्थल के रूप में जाना जाता है ।

त्रिवेणी यानी तीनों नदियां गंगा, यमुना, और सरस्वती का संगम स्थल। आपने गंगा-यमुना नदियां तो देखा होगा। पर आपने सरस्वती नदी के बारे में या तो सुना होगा या नहीं तो कहीं से पढ़ा होगा।

आज के इस आर्टिकल में जानेंगे सरस्वती नदी के उद्गम स्थल और यह नदियां कहां कहां से बहती थी।

सरस्वती नदी का उद्गम स्थल (Origin of Saraswati River)



भारतीय पुरातत्व परिषद के अनुसार 

सरस्वती नदी का उद्गम स्थल उत्तरांचल में रूपन नाम के हिमनद (ग्लेशियर) से। 

सरस्वती नदी का बहाव (Saraswati river flow)

हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात होते हुए सिंधु सागर अरब सागर में मिलती हैं 

नोट :-

वर्तमान में सरस्वती नदी ऊपर से विलुप्त हो गई है लेकिन आज भी हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात प्रदेशों में अंदर ही अंदर प्रवाहित होने की खोज मिली है।


दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप मुझे कमेंट में जरूर बता सकते हैं 

                      "धन्यवाद"







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

NCC का फुल फॉर्म और स्थापना, NCC का ध्वज, NCC का मुख्य उद्देश्य,NCC जॉइन कैसे करें, NCC के लिए योग्यता, NCC कितने डिवीजन में बटा हुआ है, NCC सर्टिफिकेट के फायदे

दुनिया में कितने महासागर हैं? (How many oceans are there in the world? In hindi )

हिंदू शब्द का प्रथम बार प्रयोग किसने किया ?hindoo shabd ka pratham baar prayog kisane kiya ?