दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कौन सी है?(which is the most expensive currency in the world?)

वर्तमान समय में मुद्राएं (करेंसी) हमारे लिए कितना जरूरी है यह हम सभी जानते हैं। किसी भी सुख सुविधाएं या फिर कुछ खरीदने के लिए हमें मुद्राएं आवश्यकता पड़ती है। मुद्राएं के बिना जीवन यापन थोड़ा असंभव हो जाता है।

अपने फिल्म ने तो सुना ही होगा बाप बड़े ना भैया सबसे बड़ा रुपैया परंतु यह रुपैया हर देश में अलग अलग हो जाते हैं।

जिसे हम करेंसी कहते हैं, और हर देश की अपनी अलग अलग करेंसी होती है। और करेंसी की कीमत भी अलग-अलग होती है।

यदि हम किसी दूसरे देश की करेंसी भारत में उपयोग करना चाहते हैं तो इसे भारतीय मुद्रा में चेंज करना पड़ता है।

जेसे एक यूएस  डॉलर को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करने पर उसकी कीमत लगभग 72.89रु होत है। 

समय के अनुसार करेंसी की रेट बदलते रहती हैं।

आज हम बात करेंगे दुनिया के 10 सबसे महंगी करेंसी

1.कुवैत

कुवैत की करेंसी को कुवैती दिनार कहते हैं, और कुवैती दिनार दुनिया की सबसे महंगी करेंसी मानी जाती है।


एक दिनार की कीमत भारत के 240.58 के बराबर होती है।

2.बहरीन 

बहरीन की करेंसी को दुनिया का दूसरा सबसे कीमती करेंसी माना जाता है।

बहरीन की करेंसी को दिनार के नाम से जाना जाता है।

एक बहरीन दिनार 193.13 भारतीय रुपए के बराबर होता है


3.ओमान

ओमान की करेंसी दुनिया की तीसरी महंगी करेंसी है और इसे  रियाल के नाम से जाना जाता है।



एक रियाल(OMR) 188.99 भारतीय रुपए के बराबर होता है

4. जॉर्डन 

जॉर्डन देश की करेंसी दुनिया की चौथी सबसे मजबूत करेंसी है। 


एक जॉर्डन दिनार(JOD)की कीमत भारतीय मुद्रा में ₹102.88 के बराबर होता है।

5. ब्रिटेन

ब्रिटिश  मुद्रा  दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत मुद्रा है। और इसे पाउंड के नाम से जाना चाहता है। 


एक ब्रिटिश पाउंड(GBP) की कीमत 100.07 भारतीय रुपया है

6.केमैन आइलैंड्स

केमैन आइलैंड्स एक खूबसूरत देश हैं। और पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है ।


एक केमैन आइलैंड्स(KYD) डॉलर की कीमत 87.92 भारतीय रुपया के बराबर है।

7. यूरोपियन यूरो

यूरोपियन यूरो का इस्तेमाल लगभग सभी यूरोपियन देश में होता है।


एक यूरोपियन यूरो(EUR)की कीमत 87.72 भारतीय रुपया है


8. स्विजरलैंड 

स्विट्जरलैंड की करेंसी का नाम स्विस फ्रैंक है।


एक स्विस फ्रैंक (CHF) की कीमत 80.99 भारतीय रुपया के बराबर होता है।

9.अमेरिका 

अमेरिका की करेंसी को यूएस डॉलर कहते हैं, और इसका इस्तेमाल पूरे विश्व में किया जाता है।


एक यूएस(USD) डॉलर की कीमत 72.89 भारतीय रुपए के बराबर है।

10.कनाडा

कनाडा की करेंसी का नाम कैनेडियन डॉलर है ।


एक कैनेडियन डॉलर 57.06 भारतीय रुपए के बराबर है।


दोस्तों आपको कैसा लगा यह आर्टिकल आप मुझे कमेंट में जरूर बताएं

             🙏 धन्यवाद🙏












टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

NCC का फुल फॉर्म और स्थापना, NCC का ध्वज, NCC का मुख्य उद्देश्य,NCC जॉइन कैसे करें, NCC के लिए योग्यता, NCC कितने डिवीजन में बटा हुआ है, NCC सर्टिफिकेट के फायदे

दुनिया में कितने महासागर हैं? (How many oceans are there in the world? In hindi )

हिंदू शब्द का प्रथम बार प्रयोग किसने किया ?hindoo shabd ka pratham baar prayog kisane kiya ?